आधयात्मिक मूल्यों के लिए समर्पित सामाजिक सरोकारों की साहित्यिक पत्रिका.

Thursday, December 11, 2008

क्या आज जगत मे कोई ऐसा सदगुरु है जो एक कण की भी अंतिम सच्चाई को जानता हो ?


भाई himavant जी की आयी टिप्पणी के सन्दर्भ में निवेदन के साथ यह पोस्ट प्रकाशित है। सबसे पहले में उनके द्वारा प्रेषित टिप्पणी को लिख रहा हूँ

"सैद्धांतिक रुप से बुद्धि के स्तर पर इस थ्योरी को माना जा सकता है। लेकिन व्यवहारिक रुप से यह अतेन्द्रिय अनुभव कैसे हो सकता है? क्या आज जगत मे कोई ऐसा सदगुरु है जो एक कण की भी अंतिम सच्चाई को जानता हो ? कोई अगर इस अवस्थाको प्राप्त कर ले तो वह त्रिकालदर्शी हो जाएगा। परमात्मा से उसका भेद हीं मिट जाएगा। आपको कोई ऐसा सदगुरु मिले तो मुझे अवश्य अवगत कराइएगा ।"

हाँ यह बहुत आसान है। देवात्वा को प्राप्त करना कोई बड़ी बात नहीं। बात ब्रह्मत्वा को प्राप्त कराने की है। अपने अन्दर विल पॉवर को मज़बूत करो और प्रभु से प्रार्थना करो तो यह बहुत आसान है। जहाँ तक ऐसे सद्गुरु को पाने की बात है तो निश्चिंत रहिई आपको अवश्य मिलेंगे। हर काल में एक सद्गुरु अवश्य रहता है। बस उसे जानने के लिए हमें तड़प पैदा करनी है।

No comments: