अजवायन, काली मिर्च और काला नमक-तीनों समभाग ले कर चूर्ण कर लें। इसे ५ ग्राम मात्रा में गरम पानी के साथ लेने से मन्दाग्नि दूर होती है।
अजवायन, वायविडंग ३-३ ग्राम, कपूर एक रत्ती और गुड़ पांच ग्राम-सबको मिला कर एक गोली बना लें। ऐसी १-१ गोली २-३ बार खाने से पेट के कृमि नष्ट हो जाते हैं।
केवल अजवायन का ५ ग्राम चूर्ण छाछ के साथ लेने से भी कृमि नष्ट हो जाते हैं।
अजवायन, छोटी हरड़ और सोंठ का चूर्ण-तीनों समभाग ले कर मिला लें। इसे एक चम्मच ;५ ग्रामद्ध, छाछ के साथ सुबह शाम लेने से आमवात की व्याधि दूर होती है।
अजवायन का चूर्ण पांच ग्राम और एक रत्ती कपूर शहद में मिला कर चाटने से उल्टी होना बन्द होता है।
अजवायन चूर्ण ५ ग्राम और १० ग्राम गुड़ मिला कर खाने और अजवायन चूर्ण में पिसा गेरु मिला कर शरीर पर मलने से शीत पित्त में तुरन्त लाभ होता है।
No comments:
Post a Comment